विज्ञापन
Story ProgressBack

Tripura HIV Case: त्रिपुरा में 47 छात्रों की एचआईवी से हुई मौत, 828 संक्रमित जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण और क्यों है इतनी खतरनाक

Tripura: त्रिपुरा में एचआईवी से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है और 828 में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Tripura HIV Case: त्रिपुरा में 47 छात्रों की एचआईवी से हुई मौत, 828 संक्रमित जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण और क्यों है इतनी खतरनाक
त्रिपुरा में एड्स से हुई 47 छात्रों की मौत.

Tripura HIV: त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (टीएसएसीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, त्रिपुरा में एचआईवी से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है और 828 में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. टीएसएसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने अब तक 828 छात्रों को एचआईवी संक्रमण के लिए पंजीकृत किया है. इनमें से 572 छात्र अभी भी जीवित हैं और इस खतरनाक संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से कई छात्र देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए त्रिपुरा से बाहर चले गए हैं."

त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के ऐसे छात्रों की पहचान की है जो इंजेक्शन के माध्यम से नशीली दवाओं का सेवन करते हैं. यह डेटा संग्रह राज्य भर की 164 स्वास्थ्य सुविधाओं से एकत्र किया गया, जिसमें लगभग सभी ब्लॉक और उपविभाग शामिल थे. 

एचआईवी क्या है? (What Is HIV?)

वर्तमान में इसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है. एक बार जब लोगों को एचआईवी हो जाता है, तो उनके पास यह जीवन भर के लिए होता है, लेकिन मेडिकल केयर से एचआईवी को कंट्रोल किया जा सकता है. एचआईवी वाले लोग जो प्रभावी एचआईवी ट्रीटमेंट लेते हैं वे लंबे, स्वस्थ जीवन जी सकते हैं और अपने सहयोगियों की रक्षा कर सकते हैं.

HIV पॉजिटि‍व लोगों से कैसे कैसे सवाल पूछते हैं लोग, 21 साल से HIV के साथ जी रहीं एक्टिविस्ट से जानें

एचआईवी के लक्षण हैं? | What Are The Symptoms Of HIV?

  • बुखार
  • ठंड लगना
  • दाने
  • रात को पसीना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गले में खराश
  • थकान
  • सूजन लिम्फ नोड्स और मुंह के छाले.

कुछ लोगों में संक्रमण के 2 से 4 हफ्ते के भीतर फ्लू जैसे लक्षण होते हैं. ये लक्षण कुछ दिनों या कई हफ्तों तक रह सकते हैं.

लेकिन कुछ लोग तीव्र एचआईवी संक्रमण के दौरान बीमार महसूस नहीं करते हैं. इन लक्षणों का मतलब यह नहीं है कि आपको एचआईवी है. अन्य बीमारियां भी यही लक्षण पैदा कर सकती हैं. अगर आपके पास ये लक्षण हैं तो डॉक्टर के पास जाएं. एचआईवी के लिए टेस्ट करवाना ही निश्चित रूप से जानने का एकमात्र तरीका है कि आपको एचआईवी है या नहीं.

आंकड़ों में जानें कैसी है दुनियाभर में स्थि‍ति, कहां खड़ा है भारत और क्या 2030 तक एड्स खत्म करना संभव है?

कितनी खतरनाक है एड्स की बीमारी 

एड्स दरअसल HIV वायरस के चलते होता है. शरीर में संक्रमित रक्त के जाने और असुरक्षित यौन संबंधों के चलते ये बीमारी ज्यादा होती है.

- एड्स से पीड़ित रोगी के शरीर में ये जानलेवा वायरस व्हाइट ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचाता है.

- सफेद रक्त कोशिकाएं बाहरी संक्रमण और बैक्टीरिया से शरीर का बचाव करती हैं और एड्स का वायरस उन्हीं को खत्म करता है.

- इससे धीरे धीरे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी शरीर का इम्यून सिस्टम खत्म हो जाता है और रोगी बुरी हालत में पहुंच जाता है जिससे उसकी मौत तक हो जाती है.
 

Gut Health: क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Common Breast Cancer Myths: ब्रेस्ट कैंसर के बारे में प्रचलित हैं ये मिथ, जानिए इन दावों की सच्चाई
Tripura HIV Case: त्रिपुरा में 47 छात्रों की एचआईवी से हुई मौत, 828 संक्रमित जानिए क्या है इस बीमारी के लक्षण और क्यों है इतनी खतरनाक
चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो चेहरे पर इस तरह से लगा लें कच्चा दूध, Pigmentation होने लगेगा कम
Next Article
चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो चेहरे पर इस तरह से लगा लें कच्चा दूध, Pigmentation होने लगेगा कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;