विज्ञापन
Story ProgressBack

"सूर्यकुमार यादव को बाहर कर देता", सूर्या के ऐतिहासिक कैच पर रोहित शर्मा का झकझोर देने वाला बयान आया सामने, VIDEO

Rohit Sharma funny statement on Suryakumar Yadav catch: सूर्यकुमार यादव के ऐतिहासिक कैच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

"सूर्यकुमार यादव को बाहर कर देता", सूर्या के ऐतिहासिक कैच पर रोहित शर्मा का झकझोर देने वाला बयान आया सामने, VIDEO
Rohit Sharma

Rohit Sharma funny statement on Suryakumar Yadav catch: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के हैरतअंगेज कैच पर मजाकिया बयान दिया है. दरअसल, फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. विपक्षी टीम की तरफ से जबतक मैदान में डेविड मिलर काबिज थे. तबतक ��ीम इंडिया की जीत आसान नजर नहीं आ रही थी, लेकिन आखिरी ओवर के पहली ही गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. नतीजा यह रहा कि गेंद करीब-करीब सीमा रेखा को पार करती हुई नजर आ रही थी, लेकिन यहां तैनात सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त छलांग लगाते हुए कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया. सूर्या का यही कैच टीम इंडिया की जीत के लिए वरदान साबित हुआ. 

अब जब टीम इंडिया ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुकी है तो रोहित शर्मा ने उनके बेहतरीन कैच पर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ हुए खास मुलाकात के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में बात करते हुए कहा, ''सूर्या ने गेंद पकड़ने के बाद मुझसे कहा कि गेंद उनके हाथ में आ गई है. शुक्र है कि ऐसा हुआ. नहीं तो मैं उन्हें बाहर बैठा देता.' इसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया.

बता दें एकनाथ शिंदे के साथ हुई खास मुलाकात में रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल जैसे सितारे भी थे. खास मौके पर दुबे ने कहा, ''आपने हमें बुलाया. यहां आकर हमें अच्छा लग रहा है. महाराष्ट्र में रहने का मुझे गर्व है. जय महाराष्ट्र.'' 

कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा, ''हमें आमंत्रित करने के लिए आपना बहुत-बहुत धन्यवाद. खास कार्यक्रम में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. हमने कई साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता थ��. आखिरी बार हम 2013 में आईसीसी की चैंपियन ट्रॉफी जितने में कामयाब हुए थे. थैंक्यू मुंबई, जय हिंद जय भारत.''

यह भी पढ़ें- शुभमन गिल आज तोड़ेंगे सहवाग से लेकर सैमसन तक का रिकॉर्ड! बस करना है यह काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शुभमन गिल आज तोड़ेंगे सहवाग से लेकर सैमसन तक का रिकॉर्ड! बस करना है यह काम
"सूर्यकुमार यादव को बाहर कर देता", सूर्या के ऐतिहासिक कैच पर रोहित शर्मा का झकझोर देने वाला बयान आया सामने, VIDEO
India Champions beat West Indies Champions by 27 runs DLS method Robin Uthappa Gurkeerat Singh Yuvraj Singh Chris Gayle
Next Article
युवराज सिंह और उथप्पा का धमाका, गुरकीरत ने दुनिया को चौंकाया, क्रिस गेल की टीम फिर हुई पस्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;