दुबई नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश

Image credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

अमीर देश

Image credit: Unsplash

हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि दुबई दुनिया का सबसे अमीर शहर है.

वहां एक से बढ़कर महंगे मॉल्स और दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा आदि सबकी वजह से दुबई दुनिया का सबसे अमीर शहर लगता है.

दुबई

Image credit: Unsplash

लेकिन आपको बता हैं सबसे अमीर मुस्लिम देश के मामले में दुबई नहीं बल्कि किसी और देश ने बाजी मारी है.

अमीर देश

Image credit: Unsplash

TEMPO.CO की सर्वे के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश कतर (Qatar) है.

कतर

Image credit: Unsplash

यहां की आबादी 1.7 मिलियन है और इस देश में नैचुरल गैस और तेल का भंडार है. इसी वजह से यहां की अर्थव्यवस्था तेज़ी से दिनों दिन बढ़ रही है.


आबादी

Image credit: Unsplash

कतर के बाद दूसरे नंबर सबसे अमीर मुस्लिम देश है कुवैत, जहां साल 2011 में प्रति कैपिटा जीडीपी 54,664 डॉलर रही.

कुवैत

Image credit: Unsplash

इसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे अमीर मुस्लिम देशों में आता है ब्रुनेई देरुसलम. ये देश भी नैचुरल गैस का भंडार है.

ब्रुनेई

Image credit: Unsplash

इसके बाद चौथे नंबर पर इस लिस्ट में यूनाइटेड अरब अमीरात, ये देश भी बहुत बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम और नैचुरल गैस को एक्सपोर्ट करता है.
 

UAE

Image credit: Unsplash

ओमान सबसे अमीर मुस्लिम देश की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, ये देश भी नैचुरल गैस के साथ-साथ यहां तांबा, सोना, जिंक और लोहे का भंडार है.

ओमान

Image credit: Unsplash

सऊदी अरब इस लिस्ट में छटे और बहरैन सातवें नंबर पर है, लेकिन पाकिस्तान का इस लिस्ट में नामों निशान नहीं है.

पाकिस्तान

Image credit: Unsplash

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

क्लिक करें