Byline: Renu Chouhan

गरम मसाले का अंग्रेज़ी में नाम, क्या बता सकते हैं आप?

ऐसा कोई घर नहीं जहां गरम मसाले का इस्तेमाल न होता हो, ये एक ऐसा मसाला है जो आपके खाने का स्वाद कई गुणा बढ़ा देता है.

Image credit:  Unsplash
Image credit:  Unsplash

आपके रोज़ाना के 4 मसाले (नमक, मिर्च, हल्दी और धनिया) के अलावा सिर्फ गरम मसाला डाल देने ही सब्जी का स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है.

Image credit:  Unsplash

खासकर नॉनवेज पसंद वालों का तो ये मसाला फेवरेट है, क्योंकि इसके बिना चिकन-मटन में स्वाद ही नहीं आता है.

Image credit:  Unsplash

लेकिन आपको क्या इस गरम मसाले का अंग्रेजी में नाम मालूम है?

Image credit:  Unsplash

अगर नहीं तो चलिए बताते हैं कि आखिर इसे अंग्रेजी में क्या कहा जाता है.

Image credit:  Unsplash

आपको बता दें, कि गरम मसाले को अंग्रेजी में भी गरम मसाला ही कहा जाता है. लेकिन इसे आप स्पाइस मिक्स्चर भी कह सकते हैं.

Image credit:  Unsplash

वो इसीलिए क्योंकि इस मसाले में काली मिर्च, बड़ी इलायची, जीरा, जावित्री, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता और जायफल जैसे तमाम मसाले डाले जाते हैं.

Image credit:  Unsplash

इसी वजह से इसे कई लोग स्पाइस मिक्स्चर भी कहते हैं.

और देखें

सिर्फ 10 रुपये में घर में बनाएं टेस्टी मैंगो आइसक्रीम

Click Here